लखनऊ. जिले के काकोरी इलाके में एक वकील का परिवार पानी की टंकी पर चढ़कर धरना दे रहा था। एसपी से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पूरा परिवार टंकी से नीचे उतरा। परिवार का आरोप है कि जमीन विवाद में करीब चार साल पहले भाई के अपहरण मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। 24 घंटे से ज्यादा समय से टंकी पर चढ़ा ये परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा हुआ था।